बिहार :- एक तो किसान को वर्षा के कारण नुक्सान सहना पड़ा है और ऊपर से अब सही कीमत नहीं मिल रहा इसी के वजह से किसान निराश है | हम बात कर रहे है बिहार के समस्तीपूर जिले के ताजपुर सब्जीमंडी जहाँ एकाएक सब्जी के कीमतों पर भारी गिरावट हो गयी | बता दे की मूली थोक भाव में दो रुपये किलो एवं फूलगोभी न्यूनतम पांच रुपये प्रति किलो की दर से बिकने लगे। वहीं बैगन न्यूनतम 10 रुपये किलो बिका। बता दे की कीमत में अचानक आयी इस गिरावट ने आसपड़ोस के सब्जी उत्पादक किसानों के हाथ निराशा लगी है | जिससे आस-पास के किसान काफी दुखी है |

ज्ञात हो की रविवार के दिन सभी सब्जी खास कर फूल गोभी 50 रुपये से शुरू होकर 15 रुपये तक और बैगन 30 रुपये से शुरू होकर 20 रुपये तक बिका था। और सोमवार को अचानक इसका रेट 2 रुपये किलो और पांच रुपये किलो हो गया जिससे अब सभी किसान सब को इस बात की चिंता सताने लगी है की अगर ऐसा रहा तो हमारा लागत भी ऊपर नहीं हो पायेगा और हमलोग अगला खेती कैसे कर पायेंगे |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

किसानो ने बताया क्यों कम हुआ दाम ?

किसानो के दाम घटने के बारे में बताना है की इस दाम के गिरने का सबसे बड़ा कारण यह है की अभी सारे सब्जी खास कर फूल गोभी और मूली आवयश्कता के अनुसार निकल रही है इसी के वजह से यहाँ के सब्जीमंडी में दुसरे जगह के वयपारी नहीं आते है | और हमलोगों को निम्न कीमतों पर ही बेचना पड़ता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...