Posted inBihar

अच्छी खबर : बिहार से अब यूपी और ओडिशा जाना होगा आसान, इन 25 से अधिक रूट पर चलेगी बस !

बिहारवासी के लिए एक अच्छी खबर है | जी हाँ दोस्तों! आपको बता दे की बिहार के लोग अब सड़क के रास्ते भी बिहार से दुसरे प्रदेश जैसे यूपी और ओड़िसा जा सकते है | बता दे की बिहार से यूपी और ओड़िसा जान एके लिए 25 से अधिक रूटों पर बस सेवा की सुविधा लोगों को दी जायेगी | बिहार के राजधानी पटना समेत बिहार के मुजफ्फरपुर, गया, छपरा, बक्सर, आरा, भभुआ, रक्सौल जैसे शहरों से यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया, बलिया, सारनाथ जैसे शहरों के बीच बसों का परिचालन (Bus For UP And Odisha) शुरू होगा. इसके साथ ही ओडिशा के बाड़ीपारा, रायरंगपुर और राउरकेला जैसे महत्वपूर्ण शहरों को भी बिहार के शहरों से बस सेवा के लिए जोड़ा जाएगा | फिर लोगों को सफ़र करना और भी सुहाना हो जाएगा |