aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb258 1

बिहारवासी के लिए अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों ! आपको बता दे की परिवहन विभाग बिहार से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, भदोही, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, सारनाथ, नोएडा, देवरिया, रामनगर व बलिया के लिए विशेष बसों का परिचालन करेगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। साथ ही ओडिसा व पश्चिम बंगाल के कई शहरों के लिए बस चलाए जाने की योजना है।  अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले कुछ महीनों में रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग जैसे शहरों की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी |

खासकर उत्‍तरी बिहार से झारखंड के विभिन्‍न शहरों सफर अपेक्षाकृत कम किराये में संभव हो सकेगा. जी हां! बिहार सरकार जल्‍द ही उत्‍तरी बिहार के 8 जिलों से झारखंड के विभिन्‍न शहरों के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है. बिहार राज्‍य पथ परिवहन विभाग लोगों को जल्‍द ही इसकी सौगात देगा. बिहार के कुछ जिलों से अभी भी झारखंड के लिए सीधी बस सेवा है. अब इसे और विस्‍तार देने की तैयारी है |

b64649bb e7d5 4179 8c8d 6e5839b6f0d7 2

बिहर के अलग-अलग जगहों पर जायेगी बसें

जानकारी के अनुसार प्राधिकार की ओर से पटना के अलावा आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, डेहरी, बिहारशरीफ, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, सिवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधुबनी रांची, देवघर, गुमला, टाटा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग के लिए परमिट निर्गत किया जाएगा।

योजना के तहत उत्‍तरी बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्‍सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्‍तीपुर और मधुबनी से झारखंड के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी. बस सेवा प्रारंभ होने से इन जिलों से झारखंड की राजधानी रांची समेत धनबाद, बोकारो, देवघर, हजारीबाग जैसे श्‍हरों की यात्रा करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा. अभी इन जिलों से झारखंड के विभिन्‍न शहरों का सफर ज्‍यादातर ट्रेनों से ही संभव है. बताया जाता है कि प्रदेश के तकरीबन 200 रूट पर बस सेवा शुरू करने की तैयारी है.

69c5cb21 67b6 4aa2 923d d44551778a51

बिहार से झारखंड और ओडिसा के लिए इस रूय पर जायेगी बसें

  •  पटना से रायरंगपुर वाया हजारीबाग, रांची
  • बिहारशरीफ से बारीपदा वाया रांची
  • पटना से बालासोर वाया रांची
  • पटना से भुवनेश्वर वाया रांची
  • पटना से राउरकेला वाया बीरमित्रपुर
  • सासाराम से राउरकेला वाया डाल्टेनगंज
  • राजगीर से राजगंगपुर वाया डोभी
  • गया से सुंदरगढ़ वाया रांची-टाटा
  • दरभंगा से रायरंगपुर वाया नवादा-रांची-टाटा
  • भागलपुर से राउरकेला वाया दुमका-जामतारपुर
eb4667f7 0cc7 4d95 a021 2e2c308cf8d8

बिहार से उत्तर प्रदेश के लिए इस रूट पर जायेगी बसें

  • पटना – वाराणसी वाया आरा, बक्सर
  • गया – सारनाथ वाया वाराणसी
  • पटना – बलिया वाया आरा-बक्सर
  • दरभंगा – भदोही वाया वाराणसी
  • मुजफ्फरपुर से आजमगढ़ वाया बलिया
  • वाराणसी – गया वाया औरंगाबाद
  • लखनऊ – गया वाया वाराणसी
  • देवरिया – पटना
  • वाराणसी – डेहरी
  • रामनगर – भभुआ वाया जमालपुर, चकिया
  • बलिया – बक्सर वाया फेफना
d69f3a35 0b8d 4e4b 8c15 36fdf0f56208
d35ed346 44b6 4db8 886a 29f2bcc69c2a 1

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...