बिहारवासी के लिए एक अच्छी खबर है | जी हाँ दोस्तों! आपको बता दे की बिहार के लोग अब सड़क के रास्ते भी बिहार से दुसरे प्रदेश जैसे यूपी और ओड़िसा जा सकते है | बता दे की बिहार से यूपी और ओड़िसा जान एके लिए 25 से अधिक रूटों पर बस सेवा की सुविधा लोगों को दी जायेगी | बिहार के राजधानी पटना समेत बिहार के मुजफ्फरपुर, गया, छपरा, बक्सर, आरा, भभुआ, रक्सौल जैसे शहरों से यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया, बलिया, सारनाथ जैसे शहरों के बीच बसों का परिचालन (Bus For UP And Odisha) शुरू होगा. इसके साथ ही ओडिशा के बाड़ीपारा, रायरंगपुर और राउरकेला जैसे महत्वपूर्ण शहरों को भी बिहार के शहरों से बस सेवा के लिए जोड़ा जाएगा | फिर लोगों को सफ़र करना और भी सुहाना हो जाएगा |

दरअसल जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने बिहार के लोगों के लिए बिहार से यूपी और ओड़िसा जाने के लिए लगभग 30 रूटों पर बस चलाने के निर्णय लिया है | हालांकि इसमें से कई रूटों पर पहले से आवेदन मांगे गए थे लेकिन अब भी खाली होने की वजह से ही फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

बिहार से उत्तर प्रदेश के जिन जिलों के लिए परमिट का कोटा है उनमें बिहार के राजधानी पटना से बलिया के लिए 14, पटना से गोरखपुर के लिए 11 और पटना से वाराणसी के बीच आठ, पटना से देवरिया के बीच सात परमिट दिया जाना है. बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ ही ओडिशा के बीच चलने वाली बस सेवा के लिए वाहन मालिकों को 3 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन देने का ऑफर दिया गया है. इसकी हार्ड कॉपी सभी बस मालिक 4 फरवरी तक परिवहन विभाग के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं |

इसमें राज्यवार मार्ग का नाम और मार्ग संख्या का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना जरूरी है. बिहार उड़ीसा के रूटों पर 11 फरवरी को जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच रूट परमिट के लिए 18 फरवरी को राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...