Posted inNational

ट्रेनों में सफ़र के दौरान 5 साल के भी छोटे बच्चों का रेलवे वसूलेगा पूरा किराया जाने नया नियम!

अगर आप भी भारतीय रेल में सफ़र करते है तो सफ़र करने से पहले जान लीजिये ये रेलवे का नया नियम जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की हाल ही में रेलवे ने 5 साल के छोटे बच्चों के लिए भी आरक्षण बर्थ की सुविधा मुहैया की है, यानी कि अब 5 साल के छोटे बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा, चलिए विस्तार से जानते है। रेलवे के नए नियम के मुताबिक, 5 वर्ष से भी कम आयु के बच्चे को रेलवे पूरी बर्थ यानी सीट (Seat) मुहैया करवा देगी, बशर्तें आप उस पूरी सीट (Seat) का वयस्क का किराया देना होगा। भारतीय रेल ने 5 साल के छोटे बच्चों की सुविधा के लिए आरक्षण प्रणाली में इस तरह का व्यापक बदलाव किया है।