21

हर एक परिवार को सपना होता है कि हमारे घर में बच्चे की की रौनक आये और हर एक महिलाओं का सपना होता है कि वह मां बने और उसका भी बेटा और बेटी हो जब कोई घर मैं जुड़वा बच्चा पैदा होता है तो उस घर में खुशी की लहर दोगुनी हो जाती है अक्सर बहुत कम ही जुड़वा बच्चा देखने को मिलती है |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत इस तारीख को होगी मुसलाधार बारिश, भारी वज्रपात के साथ गिरेंगे ओला पत्थर जाने…

हम आपको बताने जा रहे हैं या घटना बाराबंकी में घाटी है एक 22 साल की महिला एक साथ 4 बच्चों को जन्म दी है और यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से चारों तरफ वायरल हो रही है|

Also read: पूरा सज-धजकर बारात लेकर निकल रहा था दूल्‍हा, उधर प्रेमिका कर रही थी इंतजार सामने आते ही चेहरे पर फेंका एसिड, उसके बाद…

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी की इस 22 वर्षीय महिला का नाम नूर आलम हैं जिसने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया हैं और इससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. ये खबर पूरे बाराबंकी जिले में पहुंच गयी की मोहम्मद आलम के घर 4 बच्चों ने जन्म दिया है और इससे पूरे जिले में खुशियां मनाई गई हैं. और वो भी चारो बच्चो का एक साथ जन्म लेना उनके पति बतलाते है की ये हमारे लिए बहुत ही अनोखा पल है |

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!

शुक्रवार को नूर आलम ने 4 बच्चों को जन्म दिया और चारों बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा हैं. 4 बच्चों में 1 लड़का और 3 लड़कियां हैं. इन 4 बच्चों में 3 बच्चों का वजन सिर्फ 1 किलो हैं तो 1 बच्चे का वजन 1 किलो 100 ग्राम आया हैं. डॉक्टर के हिसाब से चारों बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा हैं और फिलहाल चारों बच्चे डॉक्टर की निगरानी में हैं. वही उनके परिवार वाले बतलाते है की इससे ख़ुशी की बात हमारे लिए कुछ भी नहीं हो सकती है|

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...