जैसे ही कोई त्यौहार आता है सबसे बड़ी मुसीबत हो जाती है घर जाना हाँ ट्रेनों में तो सीट ही नहीं मिलती है भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि वहीँ फ्लाइट में सीट अगर मुश्किल से मिल भी जाती है तो किराया बहुत देना पड़ता है. फिर अगर ट्रेन से आये तो ट्रेन लेट कि समस्या रहती है.
वहीँ वन्दे भारत चलने से लोगों को थोड़ी रिलीफ जरूर मिली है लेकिन उतना भी आराम नहीं है अब कुछ सालों बाद आप चाय पिते-पीते एक राज्य से दुसरे राज्य का सफ़र तय कर पायेंगे आप मतलब अब आप अगर दिल्ली में रहते है और घर आना चाहते है तो सिर्फ 10 मिनट में दिल्ली से पटना कि दुरी तय कर पायेंगे आप..
जी हाँ दोस्तों अगले कुछ सालों में दुनिया में नई परिवहर क्रांति आने वाली है आये हाइपरसोनिक जेट इसकी स्पीड तक़रीबन 5700 किमी प्रति घंटे की होती है यानी कि आप इससे अगर भारत से लन्दन जायेंगे तो मात्र एक घंटे से भी कम समय में पंहुच जायेंगे.
इसे वेनस एयरोस्पेस नामक कंपनी ने बनाया है इसका ट्रायल किया जा रहा है इसकी पहली उड़ान लंदन से न्यूयॉर्क की होगी. इस सिस्टम के आने के बाद पूरी दुनिया में त्रव्लिंग सिस्टम में एक अलग क्रान्ति होगी बड़ी बदलाव होगी.