एक कहावत है की अगर आपके अन्दर कुछ करने की चाहत हो और आप उसे पूरी मेहनत से करें तो जरूर पूरा होती है. दरअसल आज के इस खबर में हम बात कर रहे है. महाराष्ट्र के शोलापुर की स्वाति राठौड़ के बारे में जिनके पिता सब्जी बेचते है.

उनके घर की आर्थिक हालात उतनी अच्छी नहीं है. स्वाति बचपन से ही पढने में काफी होनहार और मेधावी छात्रा थी. स्वाति ने कभी भी अपने किमस्त को नहीं कोसा और लगातार जो ही संसाधन घर में थे उसी में आगे बढ़ते गई और एक दिन कामयाबी हाथ लगी.

वो कहा जाता है न की सफलता एक दिन में नहीं बल्कि एक दिन जरूर मिति है स्वाति ने भी भरपूर मेहनत किया और वो यूपीएससी 2023 एग्जाम में 492वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया। घर की आर्थिक हालात खराब होने के कारण वो कभी भी हार नहीं मानी लगातार मेहनत करती रही स्वाति को भले ही पहले प्रयास में सफलता नहीं मिला लेकिन वो हार नहीं मानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है स्वाति.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...