देश का सबसे सौभाग्य का नौकरी होता है सेना की नौकरी इस नौकरी में लोग अपनी देश को सेवा करते है. आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक दर्जी के बेटा के बारे में जो की अब वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए है.
दरअसल हम जिनके बारे में बात कर रहे है उनका नाम पुलकित है और वो जम्मू कश्मीर के रहने वाले है. उनके घर की हालत उतनी अच्छी नहीं थी उनके पिता दर्जी थे कपड़ा सिलने का काम करते थे. लेकिन पुलकित बहुत मेहनती थे इन्होने कभी भी अपने किस्मत को नहीं कोसा और हमेशा मेहनत करते रहे.
वो कहा जाता है न की सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है. और आज पुलकित ने अपने मेहनत के दम पर अपने सपने को साकार किया. और अपने सपने को साकार किया और आज वो वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर है.
पुलकित ने अपने इस सपने को साकार किया है पुलकित का घर एक समय में आर्थिक तंगी से जूझ रहा था पुलकित आज अपने मेहनत के दम पर यह सफलता हाशिल किया है पुलकित से आज के युवाओं को सिखने की जरूरत है.