राज्य में लॉकडाउन से संक्रमण दर कम हुआ है। लेकिन स्थित पूरी तरह से नियंत्रित नहीं है। सभी जिलों के डीएम ने 26 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन-2 को बढ़ाने की सिफारिश की है। शनिवार को मुख्य सचिव की वीडियो कांफेंसिंग में सभी जिलों के डीएम से सुझाव मांगा गया। उन्होंने एक स्वर में लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।

Also read: Namo Bharat Train : वन्दे भारत के बाद पेश है नमो भारत ट्रेन 30 मिनट में आपको पंहुचाएगी दिल्ली, 160 KM प्रति घंटे की देती है शानदार स्पीड!

हालांकि कुछ ने 31 मई, तो कुछ ने 2 जून तो कुछ डीएम ने 5 जून तक बढ़ाने का सुझाव दिया है। एक-दो ने कुछ छूट के साथ 10 जून तक जारी रखने को कहा। इस लिहाज से लॉकडाउन बढ़ना तय है। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जनता के नाम जारी संदेश में कहा कि लॉकडाउन से मरीजों की संख्या घटी है। अभी 25 मई तक लॉकडाउन है। इस संबंध में आगे के लिए आवश्यक निर्णय लेंगे।

Also read: बिहार के इस रूट पर पूरा हो गया दोहरीकरण का काम लोगों का महीनों का इन्तजार हुआ पूरा, जाने पूरी बात…

81 6

12 जिलों का एक्टिव रेशियो राज्य के औसत से अधिक : सूबे में 18 अप्रैल को 44,700 एक्टिव केस थे, करीब उतने 22 मई को हैं। बीते 7 दिनों में औसत संक्रमण दर 0.9% रही। लॉकडाउन का यह असर है। पर खतरा टला नहीं है।

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन 19 जिलों के बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट

एक्टिव रेशियो : मुजफ्फरपुर 10.1%नालंदा 8.6%समस्तीपुर 9.7%पू.चंपारण 8.9%मधुबनी 12%कटिहार 7.4%सुपौल 13.0%अररिया 9.7%मधेपुरा 10.8%दरभंगा 9.6%किशनगंज 14.7%शिवहर 14.8%

Also read: Railway News : ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी 1 जून को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, इन 7 ज्योतिर्लिंगों का कराएगी दर्शन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...