Bihar Weather News : अगर आप बिहार से है और बारिश का इन्तजार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए खास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. बिहार के मौसम के बारे में अगर बिहार में बारिश की बात करें तो मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है।
की बिहार के कई सारे हिस्से में भारी गर्जन एवं आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो यह बारिश मंगलवार के रात के बाद बुधवार से लेकर शुक्रवार तक की होने की आशंका है. इसके लिए कई जिले को अलर्ट भी किया गया है जो की निम्न है.
- मुजफ्फरपुर
- वैशाली
- गोपालगंज
- पश्चिम चंपारण
- पूर्वी चंपारण
- सीतामढ़ी
- सीवान
- शिवहर
- सारण
- मुजफ्फरपुर
- वैशाली
- दरभंगा
- मधुबनी
- सुपौल
- सहरसा
- समस्तीपुर
- मधेपुरा
- कटिहार
- पूर्णिया
- अररिया
- किशनगंज
जबकि इसके अलावा पिछले दिनों बिहार के कई सारे हिस्से में भारी बारिश देखने को मिली है. सबसे अधिक बारिश नवादा में देखने को मिली है इस जिला में लगातार ३० मिनट से अधिक वर्षा हुई जिससे कुछ जगहों पर अत्यधिक जल-जमाव भी हो चुकी है.