ias kothari

IAS Success Story: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में बात करने वाले है जिनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था. उनका बचपन का जीवन आर्थिक तंगी से होकर गुजरा है. हम जिनके बारे में बात कर रहे है उनका नाम अंकुश कोठारी(Ankush Kothari) है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story:  इंजीनियर बनने के सपना को छोड़कर शुरू किया UPSC की तैयारी, फ़ेल होने के बाद नहीं माना हार ऐसे बना आईएएस

image 36
ias ankush kothari

IAS Success Story in hindi: दोस्तों अंकुश कोठारी का जन्म भले ही गरीब घर में हुआ लेकिन अंकुश बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार छात्र थे. अंकुश भाई-बहन में सबसे छोटे थे. आपको बता दूँ कि अंकुश कोठारी साल 2019 बैच के आईएएस अधिकारी है और इन्होने ऑल इंडिया में 429वां रैंक हाशिल किये थे.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: UPSC की परीक्षा में लगातार तीन बार असफल होने के बाद भी नहीं हारे हिम्मत चौथे प्रयास में बने आईएएस

IAS Success Story ankush kothari: अंकुश बताते ही की मेरे परिवार के लोग और अधिक रूप से मेरी माँ मुझे बहुत ख्याल रखती थी भले ही आर्थिक तंगी थी लेकिन उसके बाबजूद भी मेरी माँ मुझे प्राइवेट स्कूल भेजती थी. अंकुश ने बताया की मेरे लिए यूपीएससी का सफर उतना आसान नहीं था. लेकिन हर मुश्किल से सामना करके उन्होंने ये कामयावी हाशिल किया है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: लगातार पांच बार फ़ेल होने से हुईं दुखी माँ पिता ने दिया सहयोग छठे प्रयासं में सफलता हासिल कर बनी IAS अधिकारी

दोस्तों अंकुश ने यूपीएससी की तैयारी घर से ही की आपको जानकार आश्चर्य होगा की उन्होंने इस बड़े एग्जाम के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया बल्कि घर बैठे ही सेल्फ स्टडी क्र दम पर यह कामयावी हाशिल किया.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...