IAS Success Story: दोस्तों ऐसा बताया जाता है की यूपीएससी जैसे बड़े एग्जाम को पास करने के लिए बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान में पढने की जरूरत होती है. लेकिन दोस्तों अगर आपके अन्दर टैलेंट है तो आप अपने घर में भी से पढ़ाई करके यूपीएससी में सफलता हशिक कर सकते है.
यह भी पढ़े: IAS Success Story: यूपीएससी टॉपर करिश्मा नायर बोली अच्छे रैंक हाशिल करने के लिए बेहतर बैकग्राउंड की नहीं कड़ी मेहनत की जरूरत है
IAS Success Story in hindi: जी हाँ दोस्तों इसका जीता-जागता उदाहरण है. ममता यादव(Mamta Yadav) है. ममता यादव आज के लड़कियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. ममता यादव हरियाणा की महेंद्र गढ़ की रहने वाली है. उनका गाँव का नाम बसई है. ममता यादव(Mamta Yadav) के लिए यूपीएससी का सफर उतना आसान नहीं था लेकिन उसने कभी हिम्मत नहीं हारी.
यह भी पढ़े: IAS Success Story: इस ट्रिक को अपना कर घर से तैयारी करके पास कर सकते है UPSC की परीक्षा जानिये प्रेरणा सिंह की ट्रिक
दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा में टॉप करने के बाद ममता यादव(Mamta Yadav) आईएएस अधिकारी बन गई है. और इसी के साथ-साथ ममता यादव अपने गाँव की पहली ऐसी बेटी बन गई है जो की यूपीएससी के परीक्षा में टॉप किया हो और आईएएस अधिकारी बना हो ममता यादव(Mamta Yadav) के इस उपलब्धि से उनके माता-पिता सहित उनके गाँव के लोग भी काफी ख़ुशी है.
यह भी पढ़े: IAS Success Story: लाखों में था फॉलोअर्स अच्छी खासी आती थी डांस उसे छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी बनी IAS अधिकारी
IAS Success Story mamta yadav: ममता(Mamta Yadav) का बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना था इसीलिए उन्होंने अपना ग्रेजुएशन तक की पढाई करने के बाद पूरा लक्ष्य यूपीएससी को बनाया आपको बता दूँ की ममता यादव ने राजधानी दिल्ली से अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की. दोस्तों जब पहली बार ममता(Mamta Yadav) ने यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई तो उन्हें सफलता तो मिली.
यह भी पढ़े: UPSC Success Story: अपने बेटे को पढ़ाने के लिए पिता ने किया मजदूरी माँ बेचीं सब्जी बेटा मेहनत से पढाई करके पास किया UPSC आया 8वां रैंक
IAS Success Story mamta yadav hariyana: लेकिन रैंक सिर्फ 556 आया था इसीलिए वो इससे खुश नहीं थी और वो फिर से यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला ली. और दुरे प्रयास में पुरे ऑलइंडिया में टॉप 5 में अपना जगह बना ली दोस्तों ये पल उनके लिए बहुत गौरव और ख़ुशी का पल था.