5yt5ryhr

IAS Success Story: दोस्तों आपने अपने जीवन में कई सारे आईएएस की कहनी सुनी होगी और कितने आईपीएस के बारे में जानते होंगे देखे होंगे सुने होंगे लेकिन आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक बेहद साधारण परिवार के लड़का आईएएस शुभम गुप्ता(Shubham Gupta) के बारे में जिन्होंने यूपीएससी में टॉप करके दिखाया है.

Also read: Preeti Tiwari is now the new Assistant Director at the Ministry of Health and Family Welfare, marking a significant appointment.

Blank 4 Grids Collage 5

दोस्तों किसी महान शख्स ने कहा है की गरीब होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन खुद को गरीब मानना सबसे खराब बात है. दोस्तों हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे है उनका नाम शुभम गुप्ता है शुभम गुप्ता(Shubham Gupta Ki Kahani) एक ईमानदार आईएएस अधिकारी है.

Also read: State’s proud daughter clinches another medal, shining brightly in the realm of bodybuilding competitions.

IAS Success Story in hindi: दोस्तों शुभम गुप्ता(Shubham Gupta Rajsthan) मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले है. इनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था इनका बचपन आर्थिक तंगी से गुजरा है है. इन्हें अपने बचपान यानी की ग्रेजुएशन की पढाई तक इन्हें आर्थिक तंगी से होकर गुजरना पड़ा है.

Also read: Chandni Kunwar is now a Lieutenant in the Indian Army, committing to serve and defend the nation with honor.

दोस्तों भले ही शुभम गुप्ता(Shubham Gupta family) का जन्म गरीब परिवार में हुआ लेकिन कभी भी इन्होने खुद को गरीब नहीं माना और लगातार मेहनत करते रहे दोस्तों कोई एक बार अगर यूपीएससी की परीक्षा में पास कर जाए तो उसके लिए कितनी ख़ुशी की बात होती है ये किसी से छुपा हुआ नहीं है.

Also read: Shivangi of Uttarakhand earns prestigious selection at England’s Nottingham Trent University for academic endeavors.

IAS Success Story: लेकिन शुभम गुप्ता(Shubham Gupta UPSC) लगातार दो बार असफल हो गए थे दोस्तों आप इस बात का कल्पना कर सकते अहि जो शख्स लगातार दो बार असफल हो जाता है वो अपने मनोबल को तीसरे परीक्षा के लिए कैसे मनाया होगा. शुभम ने न सिर्फ तीसरे बार में यूपीएससी की परीक्षा दी बल्कि सफलता भी हाशिल की आपको बता दूँ की शुभम(Shubham Gupta UPSC Topper) को 366वां रैंक मिला.

IAS Success Story Shubham Gupta: उसके बाद भी शुभम ने हार नहीं माना और एक बार और परीक्षा दी दोस्तों चौथी बार में शुभम को उसके मेहनत का फल मिल गया और शुभम पुरे इंडिया में 6ठा स्थान हाशिल किया. शुभम गुप्ता के लिए एक साधारण से परिवार से यूपीएससी तक का सफ़र आसान नहीं था.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...