Kishor Kumar Rajak
Kishor Kumar Rajak

Kishor Kumar Rajak, DSP: दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है एक ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया. तब उसके बाद उनके हाथ ये सफलता लगी जी हाँ दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे है उनका नाम किशोर कुमार रजक है.

Also read: Mechanic dad, 8th grade-educated mom, attended public school, crafted his success journey, and rose to be an IAS officer.

किशोर कुमार रजक(Kishor Kumar Rajak jivni) आज DSP (Deputy Superintendent of Police) है लेकिन उनके लिए ये सफ़र आसान नहीं था. लेकिनं उन्हें ने कभी भी अपने किस्मत को नहीं कोसा और लगातार मेहनत करते रहे और और एक दिन वो समय भी आ गया जब वो अफसर बन गए.

Also read: Farmer Story: Farmer invests in Rs 7 crore helicopter for crop maintenance, boasting an impressive annual turnover of Rs 25 crore.

दोस्तों आज के उन युवाओं को Kishor Kumar Rajak(किशोर कुमार रजक की जीवनी) के बारे में जरूर जाननी चाहिए जो किस्मत के भरोसे रहते है और अपनी नाकामिया को छुपाने के लिए किस्मत को कोसते है. लेकिन किशोर कुमार ने वो कारनामा करके दिखाया है वो काबिले तारीफ़ हैं.

Also read: Success Story: Returned from abroad to prepare for UPSC, gained attention by illuminating an elderly’s home: Discover IPS Anukriti Sharma.

सबसे पहले आपको बता दूँ की किशोर कुमार रजक(Who Are Kishore Kumar Rajak) झारखण्ड के रहने वाले है उनका घर बोकारो जिले के बुड्ढीबिनोर गाँव के रहने वाले है. और उनका बचपन का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा दोस्तों इनकी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी. उन्हें दो वक़्त की रोटी नहीं मिलती थी इसके कारण उन्हें उन्हें अपना पेट पालने के लिए बकरी चराना पड़ता था. इतना नहीं वो दुसरे के यहाँ मजदूरी भी करते थे.

Also read: IAS Story: Stuti balances job with UPSC preparation, impressively secures 3rd rank in her inaugural attempt.

एक समय किशोर कुमार रजक(Kishor Kumar Rajak ka ghar) के जिंदगी में ऐसा भी था जब उन्हें ईट के भठ्ठे पर मजदूरी करना पड़ता था. लेकिन किशोर कुमार रजक कभी भी अपने किस्मत को नहीं कोसा और मेहनत किया और पूरी लगन के साथ पढाई किया और आखिर में उन्हें सफलता भी मिली. आज के समय के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा(Motivational Story)से कम नहीं है किशोर कुमार रजक

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...