दोस्तों अगर आप कोई भी काम को पूरी मेहनत से करेंगे और उसपर लगातार मेहनत करेंगे तो एक दिन आपको जरूर सफलता मिलेगी दुनिया की कोई ताकत आपको रोक नहीं सकता है. आज के खबर में एक ऐसी ही लड़की की कहने है जो चार बार असफल हो गई लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी.

दोस्तों अभी के समय में अधिकतर बच्चे ऐसा करते है की एक दो बार असफल होते है तो वो तैयारियाँ करना छोड़ देते है लेकिन आपको कभी भी मुसीबत से घबराना नहीं चाहिय बल्कि उस प्रस्थिति में और डटकर मेहनत करते रहना चाहिए.

दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे है उनका नाम नमिता शर्मा है और वह आईएएस ऑफिसर है लेकिन उन्होंने अपने जीवन में बहुत संषर्ष किये है तब जाकर उनको ये सफलता हाथ लगी है. जी हाँ दोस्तों नमिता को लगातार चार बार असफलता हाथ लगी लेकिन 5वीं बार में नमिता यूपीएससी पास कर गई और उसे 145वां रैंक मिला.

दोस्तों नमिता जब संघर्ष कर रही थी तब उनके जीवन में बहुत सारे कठिनाई आते थे लेकिन उन्होंने उसका डटकर मुकाबला किया बताया जाता है की एक बार नमिता को ऐसा भी लगा था की सब कुछ छोड़ दे लेकिन उनकी माँ ने उन्हें समझाया और बताया कभी हिम्मत नहीं हारना है मोटिवेट किया उसके बाद नमिता आज बुलंदियों के उस शिखर पर पंहुच गई है जहाँ सभी लोग को जाने की इच्छा रहती है.

लगातार चार बार असफल होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत
