दोस्तों इस दुनिया में माता-पिता ही वो शख्स है जो अपने बच्चे के बारे में खुद से बेहतर चाहते है मतलब दुनिया के हर माता-पिता सोचते है की हमारे बच्चे हमसे भी बेहतर कार्य करे और समाज को आगे बढाने में अपनी अहम भूमिका निभाये दोस्तों आज के इस खबर में जानेंगे की अकिसे एक बेटा ने अपनी माँ के सपना को आईएस बनकर पूरा किया चलिए जानते है….

दोस्तों हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे है उसका नाम मुकुंद ठाकुर है और वो बिहार के मधुबनी जिले के एक छोटे से गाँव से आते है मुकुंद का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था मुकुंद का बचपन अपने गाँव में ही बिता मुकुंद के पिताजी किसान थे.

और मुकुंद अपने बचपन की पढ़ाई पूरी करने के बाद देश की राजधानी दिल्ली चले आये जहाँ आकर उन्होंने इंग्लिश से अपनी लिटरेचर की डिग्री प्राप्त किया. मुकुंद का सपना बचपन से ही आईएस बनने का था खासकर उनकी माँ का सपना था की मेरा बेटा पढ़-लिखकर अच्छे पद पर जाए.

लेकिन मुकुंद ने भी अपनीमाँ की बात मानी और देश के सबसे टफ एग्जाम यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी मुकुंद के मन में सिर्फ एक ही बात की माँ ने कहा है आईएस बनना है और मुकुंद ने जो ठाना वो करके दिखा दिया यूपीएससी की परीक्षा में 54वीं रंक पुरे इंडिया में लाया.

मुकुंद के इस सफलते से पुरे परिवार के लोग काफी खुश है खासकर उनकी माँ का सपना साकार हुआ हमें गर्व है मुकुंद जैसे बेटे पर जो अपने माँ के सपने साकार करने के लिए दिन रात एक कर देते है.
