दोस्तों अगर आप चाह ले तो इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है असंभव की भी शुरुआत किसी न किसी दिन से की जाती है. दोस्तों आज के इस खबर में एक ऐसी लड़की के बारे में जानेंगे जिसने शादी से पहले इस बात का प्रण ले ली थी. की जब तक आईएस ऑफिसर नहीं बनेंगे तब तक शादी नहीं करेंगे.

दोस्तों हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे है वह बिहार की है आज का यह खबर खास कर वह युवा के लिए काफी प्रेरणादायक है जो यूपीएससी जैसे बड़े लेवल की एग्जाम की तैयारी करते है. चलिए जानते है क्या है पूरी खबर…

दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे है उसका नाम अभिलाषा है और अभिलाषा बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार छात्रा थी अभिलाषा के अनादर वो सारा गुण था जो एक आईएस ऑफिसर में होना चाहिए इसीलिए शुरुआत से ही अभिलाषा ने अपना लक्ष्य यूपीएससी को बनाया.

दोस्तों अभिलाषा मैट्रिक इंटर करने के बाद स्नातक की पढाई पूरा की और उसके बाद आईएस बनने की तैयारी में जुट गई आईएस में कितना कम्पीटीशन होता है उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है 1000 से भी कम सीटें रहती है लेकिन 10 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी लाइन में लगे होते है.

दरअसल अभिलाषा ने शुरू से ही मन बना ली थी की जब तक वो यूपीएससी की परीक्षा में सफल नहीं हो जाती है तब तक वह शादी के बंधन में नहीं बंधेगी. अभिलाषा को लगातार दो बार असफलता मिली लेकिन उससे थोड़ा भी नहीं घबराई अभिलाषा और तैयारी करती रही तीसरे प्रयास में अभिलाषा को पुरे देश में 308वां रैंक हाशिल हुआ और अभिलाषा आईएस ऑफिसर बनी.
