दोस्तों अगर आप भी साधारण परिवार से विलोंग कर रहे है और आप आईएस या आईपीएस की तैयारी कर रहे अहि तो ये इन्स्प्रेसनल स्टोरी आपको जरूर पढनी चाहिए. जी हाँ दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है दो आईएस ऑफिसर के बारे में जो की एक साथ बना आईएस ऑफिसर.

दोस्तों एक गरीब घर के लड़के के लिए आईएस तक का सफ़र आसान नहीं होता है. यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक परीक्षा मानी जाती है. और यूपीएससी में उन्ही लोग को सफलता मिलता है जो पूरी मेहनत से तियारी करते है.

दुनिया के सभी माता-पिता का सपना होता है की उनके बच्चे पढ़-लिखकर अच्छा इंसान बने और अपने समाज सहित पुरे राज्य देश को आगे बढाने में अपनी भूमिका निभाये. एक बच्चे चाहकर भी अपने माता-पिता के कर्ज नहीं उतार सकते कहते है न इस दुनिया में एक माता-पिता ही ऐसे इंसान है जो चाहते है हमारे बच्चे हमसे भी आगे निकले.

दरअसल हम बात कर रहे है पंकज और अमित के बारे में दोनों भाई बेहद साधारण परिवार से आते है और उनकी माँ का सपना था की मेरा बेटा आईएस ऑफिसर बने उसके लिए उन्होंने खुद कष्ट उठाई और अपने बेटे के लिए उन्होंने सिलाई का कम करना शुरू कर दिय और उससे जो कुछ भी पैसे होते थे वो उन्हें देती थी.

दोस्तों एक कहावत है न की मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती कुछ इस प्रकार ही इस माँ का दिन दुगुना और रात चौगुना तब हो गया जब उनका दोनों बेटा एक साथ आईएस ऑफिसर बना. एक माँ के लिए इससे ख़ुशी की बात क्या हो सकती है.

की उसके कोख से जन्में दो बेटे आईएस ऑफिसर बना. अपने आप में बहुत गर्व की बात होती है दोस्तों कीसी के घर में एक आईएस ऑफीसर बन जाता है तो उसके पुरे खानदान की इज्जत बढ़ जाती है.
