Namrata Jain – एक बार हुई असफल नहीं मानी हार दुसरे प्रयास में बनी आईपीएस, तीसरे बार में अपनी मेहनत के दम पर बनी आईएस

दोस्तों भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा को माना जाता है. और आज के हर पढने-लिखने वाले युवाओं का सपना होता है यूपीएससी का एग्जाम पास करना और यूपीएससी जैसे बड़े लेवल की एग्जाम में सफलता उसी को मिलता है जो मेहनत से पढाई करते है.

Image Credit – Twitter

दोस्तों आज के इस खबर में हम एक ऐसी छात्रा के बारे में बताने जा रहे है जिसका पहली बार में यूपीएससी पास होने का सपना चूर-चूर हो गया और उसको असफलता हाथ लगी लेकिन उसके बाद वह निराश होने के बजाय उन्होंने हिम्मत दिखाई और फिर से मेहनत करना शुरू की.

Image Credit – Twitter

दोस्तों एक कहावत है न कि मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती अगर आप कोई काम शिध्त के साथ करेंगे तो उसमें आपको कामयाबी जरूर मिलेगी. ऐसे ही नम्रता जैन नाम के लड़की को दूसरी बार में यूपीएससी में सफलता भी हाथ लगी और वह आईपीएस भी बनी.

Image Credit – Twitter

लेकिन उसके बाद भी उसने हार नहीं माना और यूपीएससी की परीक्षा एक बार और दी और दोस्तों तीसरे प्रयास में उसे पहले से और अधिक नमबर आया और उसे आईएस बनाया गया. नम्रता जैन जैसे लोगों से आज के युवाओं को सिख लेनी चाहिए की अगर पहली बार में सफलता हाथ नहीं लगे तो घबराना नहीं चाहिए.

Image Credit – Twitter

नम्रता जैन बस्तर दंतेवाड़ा की रहने वाली हैं।

Image Credit – Twitter

नम्रता जैन की शादी की तस्वीरे

Image Credit – Twitter