दोस्तों किसी ने सच ही कहा है सफलता एक दिन में नहीं लेकिन एक दिन जरूर मिलती है दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. एक ऐसी महिला आईएस के बारे में जिन्होंने डॉक्टरी की पढाई छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में दूसरी रैंक लाकर आईएस अधिकारी बनी.

दरअसल हम बात कर रहे है केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेनू राज के बारे में दोस्तों रेनू राज ने डॉक्टरी की पढाई छोड़कर देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक परीक्षा यूपीएससी की की परीक्षा पास किया न सिर्फ पास किया बल्कि ऑल इंडिया रैंक 2nd भी लाइ रेनू राज अपने बीच में टॉप की थी.

दोस्तों रेनू राज साल 202१ की यूपीएससी वाले बैच की छात्रा थी. रेनू राज ने अपन शुरुआति शिक्षा केरल से ही प्राप्त की बाद में केरल से ही गवर्मेंट कॉलेज में मेडिकल की पढाई की और डॉक्टर बनी लेकिन उसके बाद भी इन्होने हार नहीं मानी और यूपीएससी की परीक्षा में दूसरी रैंक हाशिल की.

रेनू राज पहले ही प्रयास में हाशिल की बड़ी कामयाबी

रेनू राज की शादी की तस्वीरे
