दोस्तों भारत में अभी बहुत सारे ऐसे युवा है जो सरकारी नौकरी को अपना करियर मानते है और बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो सोचते है की सरकारी नौकरी होने के बाद लाइफ सेट है और उसके बाद खूब मज़े है सैलरी के साथ रिश्वत के पैसे भी मिलेंगे. और उसके बाद कोई कमी ही नहीं रहेगी जिंदगी में.

लेकिन आज के इस खबर में हम बात करेंगे एक ऐसे ईमानदार आईएस अधिकारी के बारे में जिन्होंने अपने शादी के वक़्त ही यह फैसला ले लिया था कि हमें नौकरी के दौरान किसी से एक रुपया भी घुस नहीं लेना है. इतना ही नहीं इसको लेकर उन्होंने अपने शादी में सात के जगह आठ फेरे भी लिए थे.

दरअसल उन्होंने आठवां फेरा में इस बात का संकल्प लिया था की हमें कभी भी अपने जीवन में किसी से भी रिश्वत नहीं लेनी है आईएस ऑफिसर के इस फैसले को पूरी दुनिया सराहना कर रहा है. जहाँ एक तरफ बड़े-बड़े पैमाने पर अधिकारी लोग रिश्वत लेकर पैसे कमाने की सोच रहे है वहां एक तरफ ये आईएस अधिकारी देश को आगे बढाने की सोच रहे है.

दोस्तों इनका नाम प्रशांत नागर है प्रशांत नागर बहुत ही नेक छवि के अच्छे इंसान है और प्रशांत नागर एक ईमानदार ऑफिसर जाने जाते है और दोस्तों सबसे अहम बात यह है की प्रशांत नागर दहेज़ प्रथा के खिलाफ है उन्होंने भी अपने शादी बिना दहेज़ के किये है.

दोस्तों प्रशांत नागर अपनी शादी एक डॉक्टर से की है जो की देश की राजधानी दिल्ली की रहने वाली है आपको बता दूँ की प्रशांत नागर ने अपनी शादी मनीषा भंडारी के साथ किया है और उन्होंने अपनी शादी में मनीषा भंडारी के परिवार वालों से दहेज नहीं लिया बल्कि शगुन के तौर पर मात्र 101 रूपये लिए जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है.

प्रशांत नागर की शादी की तस्वीरे
