दोस्तों जनवरी का महिना खत्म होते ही बिहार सहित इसके आस-पास के क्षेत्रों में ठण्ड खत्म होने लगती है और लोग शादी-ब्याह की तैयारिया में जुट जाते है एक तरह से कहे तो शादी ब्याह का सीजन फरवरी से शुरू हो जाती है. दोस्तों आज के इस खबर में जानेंगे बिहार के चर्चित चेहरे में से एक चेहरा आनंद मोहन के बेटी के शादी के बारे में…

जी हाँ दोस्तों हाल ही में आनंद मोहन की बेटी का शादी हुआ है आपको बता दूँ की आनंद मोहन की बेटी का नाम सुरभि आनंद है, दोस्तों एक समय ऐसा भी था जब आनंद मोहन के नाम से पूरा इलाका में तूती बोलता था. आनंद मोहन को लोग बाहुबली भी कहते है.

दोस्तों क्या आप जानते है आनंद मोहन की लाडली बेटी सुरभि आनंद की शादी किसके साथ हुई है. दोस्तों आपको बता दूँ की सुरभि आनंद की शादी राज हंस सिंह के साथ हुआ है जो की आईआरटीएस के अधिकारी है वहीँ सुरभि आनंद भी दिल्ली हाई कोर्ट के सीनियर वकील है.

वैसे तो शादी संपन्न हो गई शादी बहुत धूम-धाम से हुआ बिहार के छोटे बड़े नेता सभी लोग शामिल हुए मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी सुरभि आनंद को बधाई देने पंहुचे. पप्पू यादव तेजस्वी यादव समेत कई बड़े-बड़े लोग इस शादी में नज़र आये.

लेकिन दोस्तों इस शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है दरअसल उस तस्वीर में आनंद मोहन अपनी बेटी सुरभि आनंद से गले लगाये हुए है और रोते हुए नज़र आ रहे है. इस तस्वीर को आनंद मोहन के बेटा चेतन आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा की “हमने बुरे से बुरे समय में पापा के आँखों में आंसू नहीं देखे परन्तु यह क्षण”

पप्पू यादव भी पंहुचे थे बधाई देने देखिये नीचे तस्वीरे

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गए थे सुरभि आनंद की शादी में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पंहुचे थे सुरभि आनंद की शादी में
