दोस्तों, किसी ने सच ही कहा है अगर आपके अन्दर कुछ कर गुजर जाने की क्षमता है तो कितनी भी मुसीबते क्यूँ न आ जाए आपका कुछ नहीं हो सकता बस आपका हौसल बुलंद रहना चाहिए दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक एक चपरासी पिता आईपीएस बेटे के बारे में…

दोस्तों आपलोगों ने तो यूपीएससी का नाम सुना ही होगा जी हाँ दोस्तों यूपीएससी परीक्षा जिसे देश की सबसे कठिन एवं कड़ा एग्जाम माना जाता है. दोस्तों यूपीएससी के परीक्षा में देश के कोने-कोने से सम्मानित लोग बैठते है दरअसल जितना आसान इस परीक्षा को माना जाता है उतना है नहीं यूपीएससी को लोग तपस्या से जोड़ते है.

दोस्तों एक गरीब घर का लड़का जब किसी बड़े पद पर विराजमान हो जाता है तो वो खबर चर्चा का विषय बन जाता है. आज के इस खबर में हम नुरुल हसन (Noorul Hasan) के बारे में बात करेंगे जो अपने मेहनत के दम पर बड़ा कृतिमान रच दिए है. आज के युवा उन्हें अपना आदर्श मानते है.

दोस्तों नुरुल हसन (Noorul Hasan) उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और इनका जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ है. नुरुल हसन (Noorul Hasan) ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किये है. तब जाकर कहीं उनको ये सफलता हाथ लगी है. दोस्तों संसाधन नहीं होने के बाबजूद अगर आप बड़े मुकाम को हाशिल कर लेते है तो दुनिया आपकी दीवानी हो जाती है.

कुछ इस कदर ही है नुरुल हसन (Noorul Hasan) की कहानी नुरुल हसन को भी जब सफलता नहीं मिली ओ उन्होंने हार नहीं माना बल्कि लगे रहे और उसका नतीजा यह हुआ की नुरुल हसन (Noorul Hasan) एक दिन देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी क्रैक कर गए और आईपीएस अधिकारी बने.
