yt5y5

दोस्तों आप सबको तो पता ही होगा यूपीएससी साल 2021 के रिजल्ट में बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार का जलवा कायम रहा था शुभम कुमार पुरे अल इंडिया में टॉप करके अपने माता-पिता समाज सहित पुरे प्रदेश का नाम ऊँचा किया था.

image 608

शुभम कुमार को टॉप करने के बाद उनका पूरा परिवार ख़ुशी से झूम उठे दोस्तों शुभम बेहद साधारण परिवार से आते है उनके पिता ग्रामीण बैंक में जॉब करते है वहीँ उनके माता जी गृहिणी है लेकिन कम संसाधन होने के बाबजूद भी शुभम ने जो कर दिखाया है वो अपने आप में बहुत बड़ा है.

image 609

इतना ही नहीं शुभम के पिता का जीवन भले ही संघर्ष से भरा हो लेकिन उनके पिता ने अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर आईएस बना दिया ये एक बहुत बड़ी बात होती है. शुभम के पिता का कहना है की एक पिता के लिए इससे ख़ुशी का बात कुछ नहीं हो सकता की उसका बेटा पढ़-लिखकर एक अच्छे पद पर चला जाए.

image 613

आज के युवाओं के लिए शुभम प्रेरणा बन गए है शुभम जैसे लोगों से आज के युवा को सिख लेनी चाहिए दोस्तों शुभम बताते है की हम जब अपने घर यानी की बिहार से बाहर रहते थे तो पापा हर महीने हम 2 हजार रूपये भेजते थे और उस दो हजार रूपये में हमें पापा और उनके सपने दीखते थे.

image 612

शुभम के माता-पिता

image 611

जब शुभम मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिलने गए थे

image 610

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...