संस्कार : थाने में जब रिटायर हुए होमगार्ड तो इंस्पेक्टर पैर छूकर लिए आशीर्वाद तस्वीर देख भावुक हो जायेंगे आप

दोस्तों कहा जाता है की इस दुनिया में सबसे बड़ी चीज संस्कार होती है | और संस्कार के सामने रुपया पैसा सबको धुल के बराबर माना जाता है | आज के इस खबर आपको एक ऐसी चीज बतायेंगे जिसके बाद आपको समझ में आ जायेगी की संस्कार के सामने पद पैसा सब फ़ैल है.

Image Credit- Instagram

किसी ने सच ही कहा है संस्कार को आप रुपया पैसा के जरिये नहीं खरीद सकते संस्कार आपको राह चलते भिखारी में भी दिख जायेंगे और बताया जाता है की जिंदगी में जीने के तरीका सहित असली संस्कार मात्र तीन लोग ही दे सकते है. माता-पिता और गुरु आपको जीवन जीने का मूल मंत्र सिखा सकते है.

Image Credit- Instagram

दरअसल हम बात कर रहे है एक पुलिस थाने के रिटायर हुए पुलिस कांस्टेबल के बारे में जी हाँ दोस्तों जब मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में एक पुलिस हवलदार की रितायरी थी जब वो रिटायर होकर घर जा रहे थे उस समय उस थाने के इंस्पेक्टर ने बुज़ुर्ग हवलदार को पैर छू कर आशीर्वाद लिया.

Image Credit – Instagram

पैर छू न भले ही बड़ी बात न हो लेकिन बड़े पद पर होते हुए छोटे पद के व्यक्ति के सम्मान के लिए उनका पैर छू ना बहुत लाजवाब था. तब सोशल मीडिया पर उस इंस्पेक्टर की लोगों के द्वारा बहुत सराहना किया जा रहा है. हमारी टीम की ओर से भी ऐसे अफसर को हमारे तरफ से सलाम है |

Image Credit- Instagram