दोस्तों कहा जाता है की इस दुनिया में सबसे बड़ी चीज संस्कार होती है | और संस्कार के सामने रुपया पैसा सबको धुल के बराबर माना जाता है | आज के इस खबर आपको एक ऐसी चीज बतायेंगे जिसके बाद आपको समझ में आ जायेगी की संस्कार के सामने पद पैसा सब फ़ैल है.

किसी ने सच ही कहा है संस्कार को आप रुपया पैसा के जरिये नहीं खरीद सकते संस्कार आपको राह चलते भिखारी में भी दिख जायेंगे और बताया जाता है की जिंदगी में जीने के तरीका सहित असली संस्कार मात्र तीन लोग ही दे सकते है. माता-पिता और गुरु आपको जीवन जीने का मूल मंत्र सिखा सकते है.

दरअसल हम बात कर रहे है एक पुलिस थाने के रिटायर हुए पुलिस कांस्टेबल के बारे में जी हाँ दोस्तों जब मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में एक पुलिस हवलदार की रितायरी थी जब वो रिटायर होकर घर जा रहे थे उस समय उस थाने के इंस्पेक्टर ने बुज़ुर्ग हवलदार को पैर छू कर आशीर्वाद लिया.

पैर छू न भले ही बड़ी बात न हो लेकिन बड़े पद पर होते हुए छोटे पद के व्यक्ति के सम्मान के लिए उनका पैर छू ना बहुत लाजवाब था. तब सोशल मीडिया पर उस इंस्पेक्टर की लोगों के द्वारा बहुत सराहना किया जा रहा है. हमारी टीम की ओर से भी ऐसे अफसर को हमारे तरफ से सलाम है |
