दोस्तों रवि कुमार ने उन लोगों के मुंह पर कड़ी तमाचा मारा है जो कहते है की गाँव में रहने वाले लोग खेती-बाड़ी को छोड़कर बड़े अधिकारी नहीं बन सकते जी हाँ दोस्तों रवि कुमार आईएस अफसर बनकर वैसे सोच की लोगों को बता दिया है की खेती बाड़ी करते हुए भी बड़ा अफसर बना जा सकता अहि आईये जानते है रवि कुमार के बारे में….

दरअसल हम जिस रवि कुमार जी के बारे में बात कर रहे है वो श्री नगर से आते है और उनका जन्म बेहद साधारण और गरीब परिवार में हुआ था. लेकिन इस चीज को उन्होंने कभी अपने लक्ष्य के बिच में बाधा नहीं बनने दिया. रवि अपना बचपन की पढ़ाई गाँव के ही सरकारी स्कूल इ पूरा किये है.

और सभी के तरह रवि का भी सपना था की दिल्ली जैसे बड़े-बड़े शहरों में जाए और वहां जाकर अच्छे-अच्छे इंस्टीट्यूट से अपनी तैयारी करें लेकिन रवि के पिता गरीब थे और गरीब होने के कारण ये लोग उतना फिश रूम रेंट नहीं दे पाते इसीलिए रवि ने गाँव में रहते ही अपनी तैयारी शुरू कर दी.

वो कहते है न अगर हौसला बुलंद हो तो मुसीबतें भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता और रवि ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया. दोस्तों रवि ने गाँव में रहते हुए खेती-बाड़ी करते हुए देश के सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी का परीक्षा पास किया और बना आईएस अधिकारी.

रवि कुमार की पुरानी तस्वीरे
