पापा मैं टॉप कर गया…’, ऐसा बोलते ही बिहार के UPSC टॉपर शुभम के पिता के आँखों में ख़ुशी की आंसू छलके

दोस्तों साल 2020 के यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को तो आप जानते ही होंगे अगर आप नहीं जानते है तो आपको बता दूँ की शुभम 2020 में यूपीएससी में पहला रैंक हाशिल किये थे. शुभम कुमार बिहार के कटिहार जिला के रहने वाले है और उनके पिता बैंक में जॉब करते है.

दोस्तों जिस समय यूपीएससी का रिजल्ट आया था तो उस समय बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने सबसे पहले अपने पिता को को फोन करके बताये थे की पापा में टॉप कर गया. एक बार में शुभम के पिता जी को सही से यकीं नहीं हुआ.

लेकिन दूसरी बार भी जब शुभम ने यही बात दुहराया की पापा में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप कर गया तब वो वक़्त शुभम के पिता के लिए बहुत ही गर्व का पल था और उनके आँखों से ख़ुशी के आंसू निकलने लगे. और फोन पर ही ख़ुशी के मारे रोने लगे.

दोस्तों बताया जाता है की शुभम पढाई के प्रति बच्चे से ही काफी सजग थे और उनमें एक होनहार छात्र का गुण दीखता था वो बिहार के कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुमरीही गांव के रहने वाले हैं. वहीँ शुभम के माता जी भी अपने बेटे की इस बड़े उपलब्धि से काफी ख़ुशी है.

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ बिहार का यूएससी टॉपर शुभम कुमार