दोस्तों भारत में कई तरह के परिक्षाए होती है जिनमे सबसे कड़ी एवं कठिन परीक्षा यूपीएससी को माना जाता है जी हाँ दोस्तों देश का सबसे कड़ा एवं कठिन परीक्षा यूपीएससी है और इस परीक्षा में पुरे देश के कोने-कोने से स्टूडेंट बैठते है और अपनी दावेदारी पेश करते है.

लेकिन इस परीक्षा में सफलता उसी को मिलता है जो बच्चे पुरे मेहनत और शिध्ध्त के साथ इस परीक्षा के लिए तियारी करते है पढ़ाई करते है यह परीक्षा किसी तपस्या से कम नहीं है इसके लिए लोग अपना घर द्वार सब त्याग देते है तब जाकर कहीं उन्हें सफलता मिलती है.

आज नके इस खबर में एक प्राइमरी स्कूल के टीचर के बेटी के बारे में बात करेंगे जो यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में पांचवी अंक लाकर पुरे देश में अपने नाम का परचम लहराई और माता-पिता के साथ-साथ समाज को आगे बढाने में एह अहम भूमिका निभाई.

दोस्तों हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश कस्तूरवा गाँव के निवासी श्रृष्टि की दोस्तों श्रृष्टि बेहद साधारण परिवार से आती है. इनके पिता जी प्राइवेट नौकरी करते है माँ सरकारी स्कूल की हेडमास्टर है. बताया जाता है की श्रृष्टि बचपन से ही पढने में तेज है श्रृष्टि बचपन की पढ़ाई अपने गाँव से ही की है.

और मैट्रिक इंटर अच्छे से पास करने के बाद श्रृष्टि ग्रेजुएशन में एडमिशन ली और उसके बाद वो देश के सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी की तैयारी में जुट गई. और उसने पूरी मेहनत से तैयारी की जिसका परिणाम सामने है श्रृष्टि को यूपीएससी में टॉप ५ में नाम आया श्रृष्टि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरु को देती है.

अपनी दादी के साथ

शादी की तस्वीरे

भाई के साथ श्रृष्टि
