aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 4

बिहार में कुछ दिन पहले सरिया के कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी | एक बार फिर से खबर आ रही है कि सरिया के कीमतों में कमी आई है | अब घर बनाने वाले लोगों का सपना साकार होगा | वहीँ हाल ही में 10 रुपए प्रति किलो सरिया के रेट गिर गए हैं। सीमेंट का कीमत स्थिर तो चल रहा है लेकिन उम्मीद है कि इसमें भी जल्द गिरावट होने वाली है। मात्र 10 दिनों के भीतर ही प्रति किलो सरिया की कीमत में 10 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।

Also read: किशनगंज, जमुई, भागलपुर, बांका, समस्तीपुर, मधुबनी समेत इन 29 जगहों पर होने वाली है भारी बारिश, जाने मौसम विभाग का Update

आईये जानते है क्या है सरिया का ताजा भाव?

Also read: Bihar Weather Update: बिहार के इन 10 से अधिक जिलों में होगी आंधी पत्थर के साथ तेज मुसलाधार बारिश, जाने….

इसके साथ ही इस एस्पांज और एस्पांज प्लेट पर आयात शुल्क बढ़ा दिया गया है। इन दिनों कच्चा माल का निर्यात शुल्क शून्य बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर दिया गया है। इस वजह से देश का रो मटेरियल बाहर कम जा रहा है जिसके चलते देश में उपलब्धता में वृद्धि हो गई है। यही कारण रहा है कि दिन-प्रतिदिन सरिया के रेट में गिरावट हो रही है। बताते चलें कि सरिया के रेट 10 दिनों के अंदर 10 रुपए प्रति किलो नीचे होने के साथ मौजूदा कीमत 75 रुपए किलोग्राम हो गया है।

सीमेंट की कीमत में भी हुआ गिरावट :

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि सीमेंट का कीमत पहले की तरह ही है लेकिन आशंका है कि इसकी कीमत में भी जल्द गिरावट होगी। रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन मणिकांत कहते हैं कि भारत सरकार के द्वारा किए जा रहे ठोस कदम के वजह से सरिया के रेट में कमी आ रही है। अब उम्मीद है कि इसकी कीमत 10 प्रतिशत तक सस्ता होगा। हालांकि सीमेंट का कीमत ज्यों का त्यों है। बाजार में एक बोरी सीमेंट का रेट 375 रुपए से 380 रुपए के बीच है। ब्रांडेड कंपनियों के सीमेंट की प्रति बोरी की कीमत 400 रुपए से ऊपर है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...