Bihar Weather Update : बिहार में पिछले दिनों कई शहरों में खूब जमकर बारिश हुई है जिससे लोगों को तत्काल गर्मी से राहत मिली आपको बता दूँ की यह बारिश को मौसम विभाग ने इस सीजन को प्री मानसून सीजन बताया है। इससे ही पुरे प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।
और इसका कारण के लेकर बताया गया है की बंगाल की खाड़ी से आ रही नर्म हवा का असर राज्य के उत्तरी भाग में छाया हुआ है। इसके साथ ही अगले ४८ घंटे के लिए एक एलर्ट जारी किया गया है जिसमें की सूबे के रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, पश्चिम एवं पूर्व चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिला के कुछ इलाके में बारिश होने की संभावना बताई गई है.
बताया गया है की इस दौरान प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवा चलने की बात बताई गई है. साथ ही यह बारिश चमक गरज और तेज मुसलाधार होने वाली है जिससे लोगों को सावधान रहने की भी हिदायत दी गई है.
जान लीजिये अलग-अलग जगहों के क्या रही है अधिकतम तापमान
- पटना 28.4
- गया 32.1
- भागलपुर 27.2
- पूर्णिया 29.8
- बाल्मीकि नगर 32.6
- मुजफ्फरपुर 24.8
- छपरा 27.3
- दरभंगा 25.4
- सुपौल 29.4
- अररिया 30 9
- रोहतास 35.4
- मधुबनी 28.7
- पूर्वी चंपारण 27.6
- गोपालगंज 29.1
- मधेपुरा 28.8
- जमुई 30.3
- बक्सर 33.0
- भोजपुर 32.8
- वैशाली 27.6
- औरंगाबाद 34.6
- बांका 29.3
- कटिहार 30.0
- नवादा 32.2
- नालंदा 32.7
- सीवान 27.6
- समस्तीपुर 25.7
- किशनगंज 32.0
- अरवल 33.0
- मुंगेर 24.7 डिग्री