गर्मी पूरा बढ़ चूका है मौसम सुस्त हो चूका है और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है. इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है जिस की यात्रियों को अधिक परेशानी न हो आपको बता दे की इसको लेकरपश्चिम रेलवे ने गुजरात से पश्चिम बंगाल तक एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
यह ट्रेन सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से छूटेगी और फिर बिहार होकर मालदा टाउन जाएगी। इसका संचालन रेलवे १४ मई से करने जा रही है. वहीँ यह स्पेशल ट्रेन आगामी २ जुलाई तक परिचालन में रहने वाली है. इसके लिए रेलवे के द्वारा विशेष किराया भी तय कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह स्पेशल ट्रेन सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से शुरू होगी जो की 1 २ नहीं बल्कि १६ फेरे लगाने वाली है. रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 03418/03417 उधना-मालदा टाउन (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 12 मई यानी (रविवार) से शुरू हो जाएगी।
जो की गाडी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को उधना से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।यह ट्रेन 14 मई से 02 जुलाई, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी.
नीचे दिए गए रेलवे स्टेशन पर होगा इसका ठहराव
- चलथान
- व्यारा
- नवापुर
- नंदुरबार
- दोंडाइचा
- अमलनेर
- भुसावल
- इटारसी
- पिपरिया
- जबलपुर
- कटनी
- सतना
- मानिकपुर
- प्रयागराज छिवकी
- पं. दीन दयाल उपाध्याय
- बक्सर
- आरा
- पटना
- बख्तियारपुर
- किऊल
- अभयपुर
- जमालपुर
- सुल्तानगंज
- भागलपुर
- कहलगांव
- साहिबगंज
- बरहरवा
- न्यू फरक्का