Vande bharat Express in Bhagalpur Junction : वन्दे भारत एक्सप्रेस आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं है पुरे देश में सबसे पोपुलर ट्रेनों में से एक ट्रेन है वन्दे भारत एक्सप्रेस इसमें बेहतरीन सुविधा दी जाती है बाकी ट्रेनों के मुकाबले यह फ़ास्ट ट्रेन है यह ट्रेन से सफ़र करने पर लोगों के समय का बचत होती है.
हलांकि यह ट्रेन अभी पुरे जगह पर नहीं चलाई गई है लेकिन धीरे-धीरे यह ट्रेन भारत के कोने-कोने में आपको देखने को मिलेगा. मीडियल रिपोर्ट की माने तो बहुत जल्द वन्दे भारत का परिचालन बिहार के भागलपुर से हावड़ा तक होने वाली है.
इसके लिए ट्रैक बिछ्नाने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.वहीँ यह ट्रेन परिचालन सप्ताह में सिर्फ मंगलवार को नहीं किया जायेगी बाकी सप्ताह के छह दिन की जायेगी. जबकि इसकी रूट की बात की जाए तो यह ट्रेन मालदा-साहिबगंज-भागलपुर-किऊल वाले रास्ते पर इसकी अधिकतम स्पीड १०० किलोमीटर प्रतिघंटा से १३० किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ने वाली है.
समय की चर्चा की जाए तो यह ट्रेन बाकी ट्रेन के मुकाबले में पहले पन्हुचाएगी भागलपुर से हावड़ा तक पंहुचने में यह ट्रेन ७ घंटे से अधिक की समय लेगी जो की इतने समय में 439.57 किलोमीटर लम्बी दुरी तय करेगी.
समय की बात करें तो सुबह 6:15 बजे चलेगी 7:28 बजे यह साहिबगंज स्टेशन व 8:15 पर बड़हरवा पहुंच जाएगी। जबकि वहां कुछ मिनट ठहरने के बाद खुलेगी फिर बड़हरवा से खुलने के बाद अजीमगंज, कटवा, नौदीपधाम होते हुए दोपहर के 2:25 बजे हावड़ा वापसी में हावड़ा से भागलपुर के लिए 1:30 बजे चलेगी और 9:55 बजे रात को भागलपुर पहुंचेगी।