Bihar Weather Update : बिहार के कई हिस्से में लगातार बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. वहीँ मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है की राज्य के विभिन्न हिस्सों में 12 मई तक बारिश केउमीद है. और इसके साथ-साथ राज्य में तेज आंधी के साथ वज्र्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

वहीँ मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले 4 से ५ दिनों तक तेज बारिश के साथ कुछ हिस्से में हलकी बारिश के भी आसार है. वहीँ पिछले दिनों सूबे में बढिया बारिश हुई इससे लोगों को राहत मिली और बारिश की बात अक्रें तो सबसे अधिक बारिश पूर्वी चंपारण के लालबोगियाघाट में 84.0 मिली बारिश दर्ज की गई है.

वहीँ इसके अलावा बाकी के जगहों के कुछ इस प्रकार है

  • नवादा के कौआकोल में 54.2मिली
  • रक्सौल में 48.2
  • दरभंगा में कमतौल में 40.5
  • सीतामढ़ी के सोनबरनसा में 38.6
  • सहरसा के सलखुआ में 36.4
  • सीतामढ़ी के बेलसंड में 34.2
  • नवादा में 33.0
  • पूर्णिया के बनमखी में 32.5
  • दरभंगा के जाले में 32.2
  • दरभंगा के घनश्यामपुर में 32.0
  • सुपौल के बौसा में 32
  • कुरसेला में 26
  • सौलीघाट में 25.8 मिली बारिश दर्ज की गई है.

इसके अलावा बिहार का अधिकतम पारा पिछले २ से ३ दिनों के अन्दर में लगभग 8 दिनों के आस-पास कम हुई है. पहले सब जिला का ४० के ऊपर ४२ के आस-पास होता था जो की अब बारिश के वजह से पटना का अधिकतम तापमान 32.5, बक्सर का 37.4, औरंगाबाद का 37.3, शेखपुरा का 36, नवादा का 34.9, नालंदा का 36.1 डिग्री सेल्सियस हो गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...