aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 52

बिहार में गैस सब्सिडी का पैसा बहुत ग्राहकों के खाते में नहीं आ रही है | आपको बता दे की सरकार की ओर से लगभग नियमि‍त सब्सिडी राशि‍ उपभोक्ताओं को भेजने का दावा भले किया जा रहा हो, लेकिन सब्सिडी नहीं आने की समस्या बनी हुई है | दूसरी तरफ बैंक खाते से आधार नहीं लिंक होने के कारण भी बिहार के हजारों एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी मिलने में परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार बैंकों के मर्ज हो जाने के के कारण बड़ी संख्या में ऐसे एलपीजी उपभोक्ता हैं, जि‍नका खाता आधार से डि‍लिंक हो गया है |

Also read: किशनगंज, जमुई, भागलपुर, बांका, समस्तीपुर, मधुबनी समेत इन 29 जगहों पर होने वाली है भारी बारिश, जाने मौसम विभाग का Update

इसके कारण ग्राहकों को सब्सिडी राशि खाते में नहीं आ पा रही है. वैसे ग्राहकों को संबंधि‍त कंपनी की एजेंसी के प्रबंधक फि‍र से बैंक खातों को आधार से लिंक कराने को कहा जा रहा है. फि‍लवक्त सूबे में तीनों सार्वजनि‍क तेल कंपनियों (आइओसी, बीपीसी और एचपीसी) के 206.02 लाख उपभोक्ता हैं. इनमें पटना जिले में 15.04 लाख एलपीजी के उपभोक्ता हैं |

Also read: Bihar Weather Update: बिहार के इन 10 से अधिक जिलों में होगी आंधी पत्थर के साथ तेज मुसलाधार बारिश, जाने….

पांच माह पहले तक सब्सिडी राशि थी बंद

जानकारी के अनुसार सब्सिडी का पैसा ग्राहक के खाते में ट्रांसफर कर दि‍या गया है. हालांकि कुछ ग्राह‍कों को कुछ महीनों की राशि जोड़ कर 158.52 रुपये या 237.78 रुपये मि‍ल रहे हैं. इसके कारण अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मालूम हो कि पि‍छले पांच माह पहले तक सब्सिडी राशि‍ कुछ तकनीकी कारणों से बंद थी. लेकि‍न अब शिकायतें आनी काफी कम हो गयी हैं. कंपनि‍यों के अधिकारियों ने बताया कि‍ जनवरी 2015 में शुरू हुई डीबीटी स्कीम के तहत ग्राहकों को बिना सब्सिडी के एलपीजी सि‍लिंडर की पूरी राशि का भुगतान करना होता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...