aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256 7

अगर आप एक अच्छा किसी चीज पर इन्वेस्ट कर रहे है तो एक अच्छी रिटर्न की भी मन में उम्मीद बनाये रखते है | जी हाँ दोस्तों! हर आदमी को अपनी जिन्दगी में पैसा कमाने के लिए पैसे की जरूरत होती है, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी होता है ये जानना कि पैसे को कहां लगाया जाए ताकि आपको वो अच्छा मुनाफा दे सके. अगर अब ऐसे में आपके पास कोई काम नहीं और पैसा कमाने चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत कीमती होने जा रही है।

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

50 रुपये रोजाना बचाकर कमाएं 34 लाख

जानकारी के लिए बता दे की NPS यानी की New Pesnion System, इस स्कीम में निवेश कर अब आप अपना बुढ़ापा संवार सकते हैं. NPS (New Pesnion System) में अगर आप हर दिन के 50 रुपये बचाकर भी लगाते हैं तो रिटायरमेंट के समय आपको 34 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें निवेश बिल्कुल आसान और कम जोखिम वाला है. लेकिन आपको बता दे की NPS (New Pesnion System) एक मार्केट लिंक्ड निवेश है.

Also read: ट्रक पर रखा था हवाई जहाज उसे देखने के लिए सड़क पर जुट गई भारी भीड़, लोग बोले जिंदगी में पहली बार इतना पास से देखे है!

a49fdee3 3d31 4e72 b750 4467d5708bbb

NPS में निवेश से कमा सकते हैं मोटा मुनाफा

आपको बता दे की NPS (New Pesnion System) एक मार्केट लिंक्ड रिटायरमेंट ओरिएंटेड इनवेस्टमेंट विकल्प है. इस स्कीम के तहत NPS (New Pesnion System) का पैसा आपको दो जगह निवेश होता है, इक्विटी यानी शेयर मार्केट और Debt यानी सरकारी बॉन्ड्स और कॉर्पौरेट बॉन्ड्स. NPS (New Pesnion System) का कितना पैसा इक्विटी में जाएगा ये आप अकाउंट खोलने के दौरान ही तय कर सकते हैं.

Also read: पूरा सज-धजकर बारात लेकर निकल रहा था दूल्‍हा, उधर प्रेमिका कर रही थी इंतजार सामने आते ही चेहरे पर फेंका एसिड, उसके बाद…

आमतौर 75 परसेंट तक पैसा इक्विटी में जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि इसमें आपको PPF या EPF से थोड़े ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है.बताया जा रहा है कि अगर आपने अभी अभी नौकरी शुरू की है, निवेश करने लिए आपके पास ज्यादा पैसे भी नहीं हैं, तो कोई बात नहीं आप रोजाना के 50 रुपये बचाइए और NPS (New Pesnion System) में लगा दीजिए.

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

15f23b22 59f9 4dd9 990d 488e9777f6d7 1
b64649bb e7d5 4179 8c8d 6e5839b6f0d7

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...