aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 141

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान टेस्ट कप्तान विराट कोहली को हाल ही में बीसीसीआई ने वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. और इन्होने t20 की कप्तानी छोड़ने का एलान खुद ही किये थे | और विशव कप के बाद उसका कप्तान का भार र्फित शर्मा को दे दिया गया लेकिन जब रोहित शर्मा को वन डे की कप्तान बनाया गया तब इस फैसले के बाद से ही लगातार विराट और बीसीसीआई के बीच बवाल मचा हुआ है. अब टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को कप्तानी से हटाए जाने पर एक बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने इस बात का जवाब दिया है कि विराट को कप्तानी से हटाने में किसका हाथ था |

Also read: World Cup 2023: Rohit Sharma Close to Claiming ‘King of Sixes’ Title; Nears Remarkable Record

किसने हटाया कोहली को कप्तानी से

राहुल द्रविड़ ने इस बात का भी खुलासा किया है कि क्या विराट को कप्तानी से हटाने में उनका भी हाथ था या नहीं. द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह सिर्फ चयनकर्ताओं का निर्णय था. मैं व्यक्तिगत बातचीत नहीं करना चाहता हूं. अभी उस बातचीत का समय नहीं है.’ राहुल द्रविड़ के इस बयान से साफ हो गया है कि कोहली को कप्तानी से हटाने में उनका कोई रोल नहीं है और ये फैसला सिर्फ सेलेक्टर्स का था |

Also read: World Cup 2023: Ahead of World Cup 2023, Virat Kohli’s Unexpected Exit: Won’t Play Against Netherlands

अभी दो फॉर्मेट के कप्तान है रोहित

द्रविड़ ने इस बात को साफ़-साफ़ कह दिया की कोहली को कप्तानी से हटाने में मेरा कोई योगदान नहीं है | द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह सिर्फ चयनकर्ताओं का निर्णय था. मैं व्यक्तिगत बातचीत नहीं करना चाहता हूं. अभी उस बातचीत का समय नहीं है.’ राहुल द्रविड़ के इस बयान से साफ हो गया है कि कोहली को कप्तानी से हटाने में उनका कोई रोल नहीं है और ये फैसला सिर्फ सेलेक्टर्स का था |

Also read: ODI World Cup 2023 Live: When and where to stream ICC Cricket matches? How to watch online

Also read: IND vs NED: India vs Netherlands cricket match called off without a toss due to rain; significant setback for one team

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...