aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 4

बिहार में तीन साल बाद बसों का किराया बढ़ा दिया गया। 2018 के बाद सरकार ने नया रेट तय किया है। परिवहन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। हालांकि ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सरकार को आंखें दिखाई और मानने से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार सूत्रों से खबर मिली है की बिहार में बसों का किराया बहुत अधिक लिया जा रहा है | ये बस वाले अपनी मनमानी दिखा रहे है इसी को लेकर तय हुआ किराया |

लोग मजबूरी में दे रहे है अधिक किराया :

यात्रियों का कहना हैं कि शहर में तो सैकड़ों की संख्या में वाहनों दौड़ते नजर आते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कम बसें या सवारी गाड़ी चलते है। जिसके चलते बस मालिक इन भोले-भाले यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक किराया वसूलते हैं।

67 फीसदी बढ़ा किराया :

बिहार में अब पहले से ज्यादा बस भाड़ा देना होगा। किराए में 67 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। साधारण, डीलक्स, डीलक्स एसी के साथ-साथ वोल्वो और मर्सिडीज कैटेगरी के बसों का किराया पहले से ज्यादा लगेगा। सरकार ने बस किराए में जो बढ़ोतरी की है उसके मुताबिक एक रूपये 50 पैसे प्रति किलोमीटर सामान्य बसों का न्यूनतम किराया हो गया है। जबकि 2.50 रूपये वोल्वो और 2 रूपये प्रति किलोमीटर डीलक्स का किराया तय किया गया है। इतना ही नहीं सिटी सर्विस बस का किराया भी बढ़ाया गया है।

किस कैटेगरी में कितना बढ़ा किराया, जानिए

  • साधारण श्रेणी के बसों का किराया पहले 90 पैसे प्रति किलोमीटर था जो अब 1.50 रूपये पैसे प्रति किलोमीटर होगा।
  • डीलक्स बसों का किराया 1.36 रूपये प्रति किलोमीटर था, जो अब 1.70 रूपये प्रति किलोमीटर होगा।
  • डीलक्स एसी बस का किराया पहले 1.50 रूपये प्रति किलोमीटर था, जो अब 2 रूपये प्रति किलोमीटर होगा।
  • वोल्वो और मर्सिडीज बसों का किराया पहले 2 रूपये प्रति किलोमीटर था, जो अब 2.50 रूपये होगा।
  • सिटी सर्विस बस का किराया अब 1.60 रूपये प्रति किलोमीटर होगा, पहले ये 1.24 रूपये प्रति किलोमीटर था।
  • चार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने पर प्रति 2 किलोमीटर के लिए 1.50 रूपये अतिरिक्त देने होंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...