Bihar Weather News : बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है बिहार में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के तरफ से दी गई है. हलांकि पिछले दो दिनों से प्रदेश में तेज पछुआ हवा चल रही है उससे अधिकतम तापमान गिरा है लोगों को राहत मिली है.

मौसम विभाग की माने तो सोमवार से ही मौसम अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी लेकिन कहीं-कहीं छित-पुट बारिश देखने को मिलेगी जबकि मंगलवार को कुछ जगहों पर अधिक मुसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. इन समय पर प्रदेश में ३५ से ४० किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज हवा चल सकती है.

इन जिला में बारिश होने की अलर्ट

और सूबे में आंधी की भी चेतावनी दी गई है. इसको लेकर मौसम विभाग के तरफ से पहले से ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. अगर मौसम विभाग की माने तो राजधानी पटना के साथ-साथ सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सोहर, अररिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं मधेपुरा में मुसलाधार बारिश होने की आशंका है.

मौसम विभाग ने लोगों को यह सलाह दिया है की अपने कोई भी काम को पहले निपटा ले चाहे वो कृषि से सम्बंधित काम हो या खुले जगह में एस कोई काम बारिश होने के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...