गर्मी के समय में इन दिनों अक्सर ट्रेनों में अधिक भीड़ होती है क्यूंकि अधिकतर जगहों पर गर्मी छुट्टी होता है. इसीलिए भरी संख्या में लोग घर आते है औरबाहर घुमने जाते है जिसको लेकर ट्रेनों में आम दिनों की तुलना में अधिक भीड़ देखि जाती है.

उसे कंट्रोल करने के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान की है जो की यह ट्रेन मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर और गया से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन चलने वाली है. इसकी तैयारी जोरों पर है. चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से….

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

गाडी संख्या 04073 बनकर सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन जो की सहरसा से 07 मई से 01 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 05:30 बजे चलने वाली है उसके बाद अगले दिन 10:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. एवं यह ट्रेन पुनः वापस भी आने वाली है.

इसके अलावा दिल्ली- मुजफ्फरपर समर स्पेशल ट्रेन जिसका गाडी संख्या 04044 है. वो दिल्ली से 04 मई से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दिल्ली से 19:40 बजे चलेगी और अगले दिन 19:20 बजे मुजफ्फरपर पहुंचेगी.एवं यह ट्रेन भी वापस आएगी.

वहीँ गाड़ी संख्या 04021 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल जो कि भागलपुर से 07 मई से 31 मई तक सप्ताह के हर मंगलवार एवं शुक्रवार को 13:30 बजे चलने वाली है. यह ट्रेन अगले दिन ही दिल्ली पंहुचेगी इस ट्रेन में ac के तृतीय श्रेणी के १८ कोच होने वाले है. यह ट्रेन भी दिल्ली से वापस बिहार आएगी.

इसके अलावा बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी ये सभी ट्रेनें…

गाड़ी नंबर नाम
03654आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल
03654आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल
03639गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
04022/04021भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल
04044/04मुजफ्फरपर-दिल्ली -मुजफ्फरपर समर स्पेशल 
04411पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल
04044/04मुजफ्फरपर-दिल्ली -मुजफ्फरपर समर स्पेशल 
03639गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
03653गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
Information By – IRCTC

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...