aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 17 1

पिछले बार का इंडियन प्रीमियर लीग 2021 डेविड वार्नर के लिए बहुत खराब गया था। बीच टूर्नामेंट में उनसे कप्तानी छीन ली गयी और बाद में प्लेइंग XI से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में वार्नर ने जमकर रन बनाये और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी अदा की।आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में वार्नर जरूर शामिल होंगे। और इसी बात को लेकर भारत के पूर्व खिलाडी वीरेन्द्र सहवाग ने बताया है की य दो टीम वार्नर को लेने की करेगी कोशिश |

Also read: IND vs AUS: Australian Batsmen Confounded by Ravi Bishnoi’s Spin, Equals the Record of a Legendary Bowler

ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि अगले साल वह आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है।सनराइजर्स हैदराबाद या किसी भी आईपीएल टीम ने अभी तक अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है, लेकिन वॉर्नर के साथ इस साल जो कुछ भी हुआ। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उनको रिलीज किया जाना तय माना जा रहा है।

Also read: IPL 2024: In the IPL 2024 Auction, This Indian Player Will Break All Previous Records, Proving More Expensive than Rohit and Virat

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सहवाग ने अपने एक इंटरव्यू में बताये की ‘अगले साल दो नई फ्रेंचाइजी टीमें भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है।उनके पास बाकी टीमों से पहले तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका रहने वाले है, ऐसे में वह वॉर्नर को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी।

Also read: IND vs AUS: I Want to Bowl, But… Shreyas Iyer Makes Startling Revelation

Also read: CSK Decides for IPL 2024: To Replace Rayudu with This Formidable Player, Who Scored Over 3000 Runs in T20

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...