aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5 2

लोग आगे बढ़ने पर और अच्छा खासा पैसा कमाने के बाद अपनी संस्कृति और परंपरा को अधिकतर लोग भूल जाते हैं | लेकिन आज हम एक ऐसी महिला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आईएएस बनने के बाद भी अपनी संस्कृति परंपरा को नहीं भूलीजिस महिला के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाली है और वह आईएएस अधिकारी है |

Also read: Despite Poor Engineering Grades and Doubts About UPSC, Himanshu Becomes IAS Officer in First Attempt Through Hard Work

और वह IAS बनने के बाद भी अपनी संस्कृति परंपरा को नहीं भूली और वह आजकल सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही हैतस्वीर में शिशु को रखे हुए नजर आ रही है और माथे पर लाल कलर की बिंदी लगाए हुए भी नजर आ रही है फिलहाल मोनिका (IAS Monika Yadav) तिर्वा क्षेत्र की DSP के पद पर कार्यरत हैं। मोनिका आपने क्षेत्र के लोगों की शिकायतों को सुनने और उनके समस्याओं को समाधान करने के लिए जानी जाती हैं।

Also read: IAS Success Story: After Studying at IIT, Ekta Singh Chose UPSC Path, Becoming an IAS Officer on Her First Attempt

मोनिका के इसी कार्य के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मोनिका की शादी भी एक IAS ऑफिसर सुशील यादव से हुई है जो वर्तमान समय में राज समंद में SDM के पद पर कार्यरत है। जब मोनिका ने अपनी बेटी को जन्म दिया था उसी समय की तस्वीर लोगों के बीच काफ़ी वायरल हुई बेटी के साथ-साथ उन्होंने अपनी नौकरी की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया। मोनिका हमेशा अपनी संस्कृति और अपनी परंपराओं से जुड़ कर रही हैं। आईएस मोनिका की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसके साथ कैप्शन में यह लिखा गया है कि “IAS Monika Yadav

Also read: IAS Success Story: Ruchi Bindal Overcomes Continuous Failure to Become a Topper: Discover Her Success Tips and Strategies

Also read: IAS Success Story: Akash Bansal Passed Civil Services Exam Thrice, Determined to Become an IAS Officer in All Three Attempts

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...