aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 19

आज के समय में तो अक्सर लोग गोबर के काम से तो हम सभी दूर ही रहना पंसद करते हैं।पुराने ज़माने के लोगों को छोड़ दें तो आज गोबर उठाना कोई शायद ही पंसद करे।गोबर के बीच काम करने वाले लोगों को हम कभी सम्मान की नज़र से नहीं देखते। लेकिन आज हम जो मामला आपके साथ शेयर करने जा रहे है वह आपको हैरान कर देगी। आप सोच में पड़ जाएंगे कि भला जिस गोबर को देख कर आप मुंह चिढ़ाते थे, वह इतना भी कीमती हो सकता है। आइए जनते हैं क्या है गोबर से लाखों रूपये की आमदनी करने वाले इन युवाओं की कहानी।

Also read: Mechanical Engineer Shubham Becomes IAS Officer in Third Attempt, Reaches Goal with This Effective Strategy

मुकेश ने देखा कि गाँव में जिन घरों में मिट्टी का चूल्हा है वह तो गोबर से उपले बनाकर उसका प्रयोग चूल्हे में कर लेते हैं। कुछ लोग गोबर की खाद का खेतों में प्रयोग कर लेते हैं। लेकिन इन सबके बाद भी जानवारों का गोबर बच ही जाता था। क्योंकि गाँव में हर घर में कई जानवर होते थे।इसलिए गाँव की गलियों में, सड़कों के किनारे गोबर पड़ा बजबजाता रहता था। बारिश में मौसम में तो ये हालत और बुरी हो जाती थी।

Also read: Meet IAS Officer Suyash Chavan From MBBS to MD to UPSC Topper How Did Suyash Achieve Success at Every Milestone? Read His Journey.

मुकेश ने जिस तरह से बेकार समझे जानें वाले गोबर को प्रयोग में लाया वह काबिले तारीफ है। इस काम से देश में स्वच्छता को तो बढ़ावा मिलेगा ही। साथ ही लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी कि किस तरह से गंदगी से भी आमदनी की जा सकती है।

Also read: Varjeet’s IAS Journey: From Pre-Exam Eliminations to Interview Rejections, A Tale of Many Ups and Downs

Also read: Mayank Mittal’s UPSC Journey Success Achieved in Two Attempts, His Remarkable Determination Sets a Winning Example.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...