aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 63 4

अगर आप बिज़नेस के बारे में सोच रहे है और आप कृषि क्षेत्र में अपना नसीब आजमाना चाहते हैं | तो आपके पास बहुत सरे विकल्प है न की सरे मौसम पर आधारित वाला फसल का ही विकल्प है | इसी में से एक है मुर्गी पालन का बिजनेस. अगर आप छोटे पैमाने पर पोल्ट्री फार्म शुरू करना चाहते हैं | तो कम से कम 50,000 रूपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च आएगा |

Also read: Gold Price News : थमने का नाम नहीं ले रहा है सोना का भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे है जान लीजिये आज कितना बढ़ा दाम?

अगर छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना तक कमा सकते हैं | और आपको इसमें मौसम से कोई लेना देना नहीं है मगर हा इसमें मुर्गी का रेट अहम् रोले रखती है कियुकी मुर्गी का रेट अगर अच्छी रहती है तो फिर आपको पैसा ही पैसा है |

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

पॉल्ट्री फार्म के बिजनस के लोन पर सब्सिडी करीब 25 फीसदी होती है. वहीं, SC-ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 फीसदी तक हो सकती है. बता दें कि इस कारोबार की खासियत यह है कि इसमें कुछ रकम खुद लगानी होती है और बाकी की बैंक से लोन मिल जाएगा | जो लोन आपको धीरे – धीरे चुकाना होगा | इससे आपको बिज़नस खोलने में ये लोन आपको बहुत मदद करेगी |

Also read: भागलपुर जं. से सप्ताह में २ दिन चलेगी यह ट्रेन पटना एवं दिल्ली जाना हो जाएगा आसान, जान लीजिये रूट और समय-सारणी

कमाई भले ही अच्छी हो लेकिन इस कारोबार में हाथ आजमाने से पहले अच्छे से ट्रेनिंग लेना जरूरी है. 1500 मुर्गियों के टारगेट से काम शुरू करना हो तो 10 फीसदी ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे | क्योंकि असमय बीमारी की चलते मुर्गियों के मरने का खतरा होता है |

Also read: बिहार के इस रूट पर पूरा हो गया दोहरीकरण का काम लोगों का महीनों का इन्तजार हुआ पूरा, जाने पूरी बात…

जी हां बिना ट्रेंनिंग के ये बिज़नस करना संभव नहीं है कियुकी मुर्गियो को चूजा से लेकर्के पुरे सियान होने तक तरह तरह के बीमारी आते है और आप बिना ट्रेंनिंग के ये बीमारी में कोण सी दबा चलानी है नहीं जान सकते है इसीलिए आपको ट्रेंनिंग लेना बहुत जरूरी है |


एक लेयर पैरेंट बर्थ की कॉस्ट लगभग 30 से 35 रुपये होती है. यानी मुर्गियां खरीदने के लिए 50 हजार रुपये का बजट रखना होगा. अब इन्हें पालने के लिए अलग-अलग तरह का खाना खिलाना पड़ता है और साथ ही मेडिकेशन पर भी खर्च करना पड़ता है

लगातार 20 हफ्ते तक मुर्गियों को खिलाने का खर्च होगा करीब 1 से 1.5 लाख रुपये. एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है. 20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती है और साल भर तक अंडे देती है. 20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर तकरीबन 3 से 4 लाख रुपये खर्च होता है |


ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं. बर्बादी के बाद भी अगर 4 लाख अंडे बेच पाएं तो थोक भाव में एक अंडा 6.00 रुपये की दर से बिकता है. यानी साल भर में सिर्फ अंडे बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...