Caplin Point Lab
Caplin Point Lab

Multibaggar Stocks 2023: Caplin Point Lab एक फार्मा कंपनी है. मार्च 2023 से इस फार्म कंपनी के शेयर लगातार बढ़ रहे है. मार्च अंतिम हफ्ते से अभी तक में Caplin Point Lab Share के भाव में 26% की तेजी आई है. 28 मार्च में इसका शेयर प्राइस 584 के निचे था, अभी 736 रुपया हो गया है.

यह भी पढ़े: IDBI Bank Share multibaggar की राह पर, हुआ 3645 करोड़ का प्रॉफिट, देगा तगड़ा रिटर्न, IDBI Bank Target Price

Caplin Point Lab Share बना Multibaggar Stock

Hardwyn India Share समेत Caplin Point Lab Share एक multibaggar stock है. आज से 11 वर्ष पहले मई 2012 में इस फर्मास्यूटिकल कंपनी के शेयर का दाम मात्र 5 रुपया था. अभी यह 736 रुपया पर चल रहा है. लगभग 14 हजार प्रतिशत से भी ज्यादा का प्रॉफिट अपने निवेशको को दे चूका है. कई निवेशक करोड़ पति हो गए है.

Caplin Point Lab Share Q4 result

FY22-23 के चारो तिमाही में अच्छे नतीजे आये है. जून Q1 तिमाही में Caplin Point Lab Share को कुल 84.9 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था. वही Q2 में इसका प्रॉफिट बढ़कर 91.67 करोड़ का गया था. साथ ही Q3 दिसम्बर 2022 तिमाही में शुद्ध मुनाफा बढ़कर 97.48 करोड़ का हो गया है. इस फार्मा कंपनी की बिज़नस पालिसी सभी निवेशको को भा रहा है.

Caplin Point Lab
Caplin Point Lab

यह भी पढ़े: 10 रुपया का शेयर बनाएगा करोडपति, पिछले 5 दिन में 15% उछला Suzlon Share, हुई बहुत बड़ी डील

Caplin Point Lab Share के आये का बहुत बड़ा हिस्सा मेडिसिन के निर्यात से आता है. इस multibaggar stock के Q4 अंतिम मार्च तिमाही के शुद्ध प्रॉफिट में 4% की तेजी आई है. मार्च 2023 के क्वार्टर में कुल 101 करोड़ का मुनाफा हुआ है. इसीलिए लिए Caplin Point Lab Share सभी निवेशको का टॉप लिस्ट में शामिल हो गया है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...