Suzlon Share
Suzlon Share

Suzlon Share आपके जिंदगी के सारे दुःख दूर कर सकता है. आप अपने पोर्टफोलियो में कुछ शेयर Suzlon Energy का अभी रख लीजिये. इस शेयर का भी एक समय था जब यह 390 पर ट्रेड करता था, लेकिन कर्ज के बोझ के कारण लगातार इसके दाम गिरते जा रहे है. लेकिन हाल ही में Suzlon Energy और Serentica Renewables और Torrent Power में बहुत बड़ी डील हुई है. इसीलिए बाजार के कई शेयर जैसे Paytm Share समेत कई शेयर में हलचल देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़े: Bank of Maharashtra Dividend का एलान, अभी निवेश कीजिये और पाइए शुद्ध मुनाफा, सभी निवेशक मालामाल

Suzlon Share को मिली बहुत बड़ी प्रोजेक्ट

Suzlon Energy रिन्यूअल एनर्जी पर बर्षो से काम कर रही है. कुछ दिन पहले ही Torrent Power से 300 MW पवन चक्की लगाने का प्रोजेक्ट मिल गया है. यह डील होते ही Suzlon का Share पिछले 5 दिन में 15% तेजी आ गई है. इस डील के अनुसार 2025 तक कर्नाटका राज्य में 100 wind turbine generators को इनस्टॉल करना है.

Serentica Renewables और Suzlon Energy में 68 विंड टरबाइन की डील

इसके साथ Suzlon को एक और प्रोजेक्ट Serentica Renewables से मिला है. जिसके तहत 204 MW के क्षमता वाले पवन चक्की का इंस्टालेशन करना है. इस प्रोजेक्ट में Suzlon Share 68 wind turbine generators (WTGs) कोप्पाल कर्नाटका में लगाना है. इस प्रोजेक्ट को 2024 तक ख़तम कर देना.
यह भी पढ़े: कभी 88 रुपया का था hardwyn share price, आज बन गया multibaggar, खरीद कर रख लीजिये, मिलेगा बोनस शेयर

Suzlon Share
Suzlon Share

Suzlon Share Target Price 2023

अगर इसी तरह Suzlon energy को प्रजेक्ट मिलते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब यह Suzlon Share फिर से 300 के पार जा सकता है, क्योकि Suzlon एक रिन्यूअल एनर्जी कंपनी है और अभी पूरी दुनिया में रिन्यूअल एनर्जी पर ही रिसर्च हो रहा है. साथ ही इसका मार्केट कैपिटल 12 हजार करोड़ है. बाजार विशेषज्ञ के अनुसार Suzlon target price 2023 में 17 रुपया का रखा गया है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...