i

बताते चले कि पटना में रविवार सुबह और सोमवार शाम से ही बारिश का सिस्टम सक्रिय रहा। तीन घंटे के दौरान 26.9 एमएम बारिश हुई। पूरे दिन आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पटना सहित बिहार के सभी जिलों में निम्न हवा के दबाव और 97 फीसदी आर्द्रता की वजह बारिश का सिस्टम सक्रिय है। बिहार के सभी हिस्से में ब्लू अलर्ट जारी किया किया गया है। बिहार के अधिकांश हिस्से में 7 से 30 एमएम तक बारिश होने का अनुमान है।

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

मौसम विभाग के अनुसार ये सभी जगहों पर निम्न दाब के साथ हलकी हवा के साथ बारिश की संभावनाआईये जानते है:-

Also read: उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर बिहार के इन 10 से अधिक जिला में होगी मुसलाधार बारिश, जाने कब?

मौसम विभाग के मुताबिक फिरोजपुर, हिसार, पटना से होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक जाने वाली ट्रफ रेखा और बंगाल की खाड़ी से पश्चिम की तरफ आने वाली निम्न हवा के दबाव की वजह से 12 अगस्त तक बिहार के सभी हिस्से में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...