रेलवे हर साल गर्मी छुट्टियों में भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करता है वहीँ इस बार भी कई जगहों से रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. वहीँ इसके सम्बन्ध में रेलवे के हाजीपुर मंडल के वरीय अधिकारी ने अधिकारिक तौर पर बताया है.

आपको बता दे की पिछले 29 और 30 अप्रैल से ही ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. और यह ट्रेन की आगर हम रूट की बात करें तो ये सभी ट्रेन दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, समस्तीपुर , DDU के रास्ते उज्जैन, महाराष्ट्र के बांद्र टर्मिनल से होते हुए नई दिल्ली जायेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

ट्रेन संख्या एवं नाम कहाँ से और कब खुलेगी कहाँ कब पंहुचेगी
04037 – सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशलसहरसा जंक्शन से सुबह 7:00 बजे प्रस्थानदूसरे दिन सुबह 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी
09044 – बरौनी बांद्रा टर्मिनल्स स्पेशल ट्रेनबरौनी जंक्शन से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थानदूसरे दिन बांद्रा टर्मिनल्स पहुंचेगी
09002 – जयनगर उज्जैन अनारक्षित स्पेशलजयनगर से सुबह 6:00 बजे प्रस्थानसंध्या 3:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी
09040 – जयनगर उज्जैन स्पेशलबरौनी जंक्शन से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थानदूसरे दिन बांद्रा टर्मिनल्स पहुंचेगी
Information By – IRCTC

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...