मई में बदलने वाला है मौसम का मिजाज दो तरह के होने वाले है मौसम कहीं बरसेंगे लू तो कहीं होगी मुसलाधार बारिश बताया जाता है की मई महीने के पहले सप्ताह में हीट वेब के साथ कहीं-कहीं हलकी बारिश होने की भी उम्मीद है.
और बारिश होने के बाद तापमान गिरने से लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत साथ ही मौसम विभाग ने कई जिले में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है आपको बता दूँ की बिहार के १० ऐसे जिले है जिसमें मौसम विभाग के द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
28 मई के बाद इन जिला में बारिश की चांस
- सहरसा
- कटिहार
- पूर्णिया
- सुपौल
- अररिया
- किशनगंज
- मधेपुरा
- जमुई
- खगड़िया
- भागलपुर
- बांका
- मुंगेर
- जैसे इलाके में समान्य वर्षा के साथ कहीं-कहीं छिट-पुट बारिश के आसार बताये गए है.
इन शहरों में शुष्क रहेंगे मौसम
इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिला के बारे में बताया है की इन जिला में मौसम शुष्क रहेंगे जिनमें 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा बिहार का सबसे गर्म जिला है. वहीँ 6 जिला येलो अलर्ट में है जिसमें…पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया के साथ बांका येलो अलर्ट में है और अररिया, सुपौल ऑरेंज अलर्ट में है.