Bihar Weather News : बिहार में अगर हम आज के दिनों की चर्चा करें तो बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने सूबे के 15 से अधिक जिले में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. जबकि 3 जिला के लिए अलर्ट भी जारी किये गए है जिनमें पूर्णिया, भागलपुर और शेखपुरा के लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.
अगर हम राजधानी पटना वाले मौसम विभाग की माने तो दरभंगा, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, पटना, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर के साथ-साथ बांका को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है.
साथ ही मौसम विभाग का यह भी कहना है की अगर अगले २४ से ७२ घंटे में मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ तो यह बढ़िया बात है आने वाले समय में मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे. वहीँ शनिवार तक भारी बारिश होने की बात बताई गई है.
शुक्रवार को बारिश की आशंका
जबकि उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पुरे बिहार में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेंगे और इसकें साथ हीबुधवार की रात से गुरु वार एवं शुक्रवार को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के इलाके पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा के साथ खगड़िया में मुसलाधार बारिश की उम्मीद है.